नई दिल्ली, 05 नवंबर, (वीएनआई) इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी 12 वें संस्करण में टीम के मेंटॉर से लेकर कोच और खिलाड़ियों को लेकर हो रहे बदलाव के बीच शिखर धवन सनराइजर्स को छोड़कर 11 सालों के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स टीम से जुड़ गए है।
गौरतलब है सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन खिलाड़ियों के बदले शिखर धवन को दिल्ली डेयरडेविल्स को दे दिया है। धवन की जगह दिल्ली ने ऑलराउंडर विजय शंकर, स्पिनर शाहबाज नदीम और युवा अभिषेक शर्मा को सनराइजर्स के लिए रिलीज किया है। वहीं इस साल हुई खिलाड़ियों की नीलामी में सनराइजर्स ने धवन को राइट टू मैच कार्ड के जरिए 5 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा था। सूत्रों के अनुसार शिखर धवन इस राशि से नाखुश था जिसके कारण वह अब दिल्ली से जुड़ गए हैं ।
सनराइजर्स ने बयान में कहा, हम दुख के साथ घोषणा करते हैं कि हमारे साथ लंबे समय से जुड़े खिलाड़ियों में से एक शिखर धवन 2019 में दूसरी फ्रैंचाइजी के लिए खेलेंगे। हमें खुशी है कि हमने राइट टू मैच कार्ड के जरिए धवन को खरीदा था। बयान के अनुसार दुर्भाग्य से यह दिखने लगा था कि इस राशि में बिकने के बाद से ही वह थोड़ा असहज थे लेकिन आईपीएल नियमों के तहत हम इसमें बदलाव नहीं कर सकते। हम वर्षों से शिखर के शानदार योगदान की सराहना करते हैं और हमें दुख है कि वित्तीय कारणों से उन्होंने फैसला किया कि यह आगे बढ़ने का समय है।’
No comments found. Be a first comment here!