जयपुर, 13 फरवरी (वीएनआई)| आईपीएल के पहले संस्करण में राजस्थान रॉयल्स को साल 2008 में खिताब दिलाने वाले आस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न एक बार फिर इस टीम के साथ जुड़ गए हैं।
विश्व क्रिकेट के दूसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज और राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान और कोच वार्न को लीग के 11वें संस्करण के लिए फ्रेंचाइजी का मेंटॉर बनाया गया है। स्पॉट फिक्सिंग के कारण दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद यह पूर्व चैम्पियन क्लब इस साल लीग में वापसी कर रहा है।
वार्न ने स्वीकार किया है कि जयपुर फ्रेंचाइजी हमेशा से उनके दिल के करीब रहा है। वार्न ने कहा, राजस्थान रॉयल्स में वापसी करके मैं बेहद खुश हूं। मैं मानता हूं कि इस टीम का मेरे क्रिकेट करियर में एक अहम स्थान रहा है। मैं फ्रेंचाइजी द्वारा अपने प्रति जताए गए प्यार और विश्वास का कायल हो गया हूं। मैं इसके लिए फ्रेंचाइजी के प्रशंसकों का शुक्रगुजार हूं। राजस्थान ने मुम्बई के बल्लेबाज जुबिन बारुचा को इस साल अपना क्रिकेट प्रमुख नियुक्त किया है। वह 2008 में भी क्लब के साथ जुड़े थे।
No comments found. Be a first comment here!