जकार्ता, 21 अगस्त, (वीएनआई) 18वें एशियाई खेलो में तीसरे दिन भारतीय निशानबाजों ने जलवा कायम रखा है। संजीव राजपूत ने भी सौरभ और अभिषेक के बाद 50 मीटर राइफल-3 पोजिशन में रजत पदक हासिल किया है।
संजीव राजपूत ने फाइनल में 452.7 अंक हासिल किए। चीनी खिलाड़ी ने स्वर्ण हासिल किया। अब तक भारत की झोली में 8 मेडल आ चुके हैं। सौरभ से पहले कुश्ती में बजरंग पूनिया और विनेश फोगोट ने गोल्ड मेडल हासिल किया। पदक तालिका में भारत 7वें स्थान पर है। गौरतलब है कि भारतीय निशानेबाज संजीव राजपूत ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में चार, कॉमनवेल्थ गेम्स में एक और आइएसएसएफ विश्व कप में एक स्वर्ण पदक जीता है। हालांकि, वह एशियन गेम्स में भी तीन पदक जीत चुके हैं, लेकिन यहां उनका निशाना अभी तक सोने के पदक पर नहीं लगा है और इस बार भी वह सोने पर निशाना लगाने से चुक गए।
No comments found. Be a first comment here!