हनोई, 6 नवंबर (वीएनआई)| वियतनाम में एशिया प्रशांत आर्थिक (एपेक) सम्मेलन से पहले तूफान 'डामरे' से 29 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 अन्य लापता हैं।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, तूफान की वजह से लगभग 230 मालवाहक जहाज और मत्स्य पोत एवं नौकाएं डूब गईं। मध्य प्रांत के खान्ह होआ प्रांत में मुख्य रूप से 1,000 से अधिक घर नष्ट हो गए। इसके साथ ही 43,000 से अधिक घरों की छतें ढह गईं और मध्य एवं कई अन्य पर्वतीय प्रांतों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
वियतनाम के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नगुयेन शुआन कुओंग ने कहा कि तूफान की वजह से देश को सर्वाधिक खराब मंजर देखने के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर हो गया है और यदि कुछ क्षेत्रों में बारिश जारी रही तो कुछ जलाशयों का तटबंध टूट जाएगा।मध्य डा नांग शहर में माइ सन समुद्र तट के पास के मुख्य मार्गो पर शनिवार सुबह तेज हवाएं चलने से एपेक सम्मेलन के लिए तैयार किए गए कई स्वागत द्वार और बिलबोर्ड नष्ट हो गए। एपेक सम्मेलन का आयोजन छह नवंबर से 11 नवंबर के बीच हो रहा है।
No comments found. Be a first comment here!