जकार्ता, 15 जून (वीएनआई)| इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल आज नितचाओन जिंदापोल से हारकर बाहर हो गई हैं।
महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में 15वीं विश्व वरीयता प्राप्त सायना को थाईलैंड की नितचाओन जिंदापोल ने मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। विश्व की 14वीं वरीयता प्राप्त जिंदापोल ने सायना को एक घंटे तीन मिनट तक चले मैच में 21-15, 6-21, 21-16 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। साइना के बाहर होने के बाद इस टूर्नामेंट के महिला एकल दौर में पी.वी. सिंधु के कंधों पर भारतीय चुनौती का दारोमदार है।