नई दिल्ली, 10 अक्टूबर, (वीएनआई) कोरोना वायरस जैसे जानलेवा महामारी से लोगों की जान बचने के लिए चिकित्साकर्मी अपनी जान की बाजी लगा रहे है, वहीं बचा उन्हें अपने वेतन के लिए भी सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। इसी बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, एमसीडी अस्पताल नहीं चला पा रही तो हमें सौंप दे।
गौरतलब है दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स पिछले कुछ महीनों से वेतन न मिलने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके चलते अब अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने बुधवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी। आज भी डॉक्टरों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, अगर एमसीडी से कस्तूरबा अस्पताल और हिंदू राव अस्पताल नहीं चल रहे हैं तो दिल्ली सरकार को सौंप दें। हम चला लेंगे और सैलरी दे देंगे। एमसीडी के द्वारा चलाए जाने वाले हिन्दू राव अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ ने हड़ताल के लिए नोटिस दिया है, वहां के कोविड मरीजों को हमने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में शिफ्ट करने का आदेश दिया है।
No comments found. Be a first comment here!