जकार्ता, 25 अगस्त, (वीएनआई) 18वें एशियाई खेलो में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल महिला एकल के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया हैं।
साइना नेहवाल ने राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में मेजबान देश इंडोनेशिया की फितरियानी को सीधे गेम में 21-6 और 21-14 से पराजित कर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले गेम में वर्ल्ड नंबर-10 साइना नेहवाल ने शानदार खेल दिखाते हुए शुरुआत से ही विपक्षी शटलर पर बढ़त बना ली। पहला गेम भारतीय शटलर सिर्फ 13 मिनट में ही खत्म कर दिया। शुरूआत में सायना ने विपक्षी खिलाड़ी को अंक अर्जित करने के कुछ मौके जरूर दिए लेकिन दुनिया की 40वीं रैंक की खिलाड़ी फितरियानी ने इसे बड़े मौके में तब्दील नहीं कर पाईं।एक बार को सायना के खिलाफ विपक्षी खिलाड़ी ने वापसी जरूर की लेकिन कुछ ही देर बाद सायना ने वापसी की और बढ़त का अंतर 7-8 कर लिया। अंत में यह गेम साइना ने 21-14 से अपने नाम कर एशियन गेम्स के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
No comments found. Be a first comment here!