नई दिल्ली, 18 अप्रैल, (वीएनआई) चुनाव आयोग के 48 घंटे लगाए गए प्रतिबंध के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ पर इतना मेहरबान क्यों?
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज ट्वीट कर पूछा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं और चुनावी फायदा उठा रहे हैं। चुनाव आयोग उनपर इतना मेहरबान क्यों है? मायावती ने ट्वीट कर लिखा, 'चुनाव आयोग की पाबंदी का खुला उल्लंघन करके यूपी के सीएम योगी शहर- शहर व मन्दिरों में जाकर एवं दलित के घर बाहर का खाना खाने आदि का ड्रामा करके तथा उसको मीडिया में प्रचारित/प्रसारित करवाके चुनावी लाभ लेने का गलत प्रयास लगातार कर रहे हैं किन्तु आयोग उनके प्रति मेहरबान है, क्यों?'
मायावती ने एक अन्य ट्वीट कर लिखा, 'अगर ऐसा ही भेदभाव व बीजेपी नेताओं के प्रति चुनाव आयोग की अनदेखी व गलत मेहरबानी जारी रहेगी तो फिर इस चुनाव का स्वतंत्र व निष्पक्ष होना असंभव है। इन मामलों मे जनता की बेचैनी का समाधान कैसे होगा? बीजेपी नेतृत्व आज भी वैसी ही मनमानी करने पर तुला है जैसा वह अबतक करता आया है, क्यों?' गौरतलब है चुनाव आयोग ने देवबंद रैली में दिए गए भाषण पर एक्शन लेते हुए बसपा सुप्रीमो के प्रचार पर 48 घंटे का बैन लगा दिया था।
No comments found. Be a first comment here!