नई दिल्ली, 26 अगस्त, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' में देशवासियों को संबोधित करते हुए रक्षाबंधन के पर्व की बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात के 47वें संस्करण में देशवासियों को आज मनाए जा रहे रक्षाबंधन के पर्व की बधाई दी। गौरतलब है कि पीएम मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए भारतवासियों को संबोधित करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमने दशकों पुरानी मांग को पूरा करते हुए ओबीसी आयोग बनाया है और उसे संवैधानिक दर्जा दिया गया है। यही नहीं एससी-एसटी ऐक्ट संशोधन विधेयक को पारित कराने को भी सरकार की उपलब्धि करार दिया। उन्होंने कहा कि इससे गरीब दलितों का उत्पीड़न से बचाव हो सकेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे मॉनसून सत्र में संसद की प्रॉडक्टिविटी को लेकर कहा लोकसभा की प्रॉडक्टिविटी 118 पर्सेंट और राज्य सभा की 74 पर्सेंट रही। लोकसभा ने 21 और राज्यसभा ने 14 विधेयकों को पारित किया। इस सत्र में पिछड़ा और युवाओं को लाभ पहुंचाने के लिए कई विधेयकों को पारित किया गया। दशकों से ओबीसी आयोग की मांग चली आ रही थी। लेकिन, इस सरकार ने आयोग बनाने के साथ ही उसे संवैधानिक दर्जा देने का काम किया। मोदी ने आगे कहा कि इस बार सबसे ज्यादा सुझाव अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालने को लेकर मिले। एक ऐसे राष्ट्रनेता जो 10 साल से सक्रिय राजनीति से दूर थे, लेकिन 16 अगस्त के बाद देश और दुनिया ने देखा कि 10 साल की दूरी के बाद भी वह मन से दूर नहीं हुए। जो भावना उनके निधन के बाद लोगों के मन में उमड़ पड़ी, उससे उनके विशाल व्यक्तित्व सामने आया।
No comments found. Be a first comment here!