नई दिल्ली, 15 जनवरी, (वीएनआई) इंटरनैशनल क्रिकेट कांउसिल द्वारा आज घोषित किये आईसीसी अवॉर्ड में भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा को 2019 में जोरदार प्रदर्शन के लिए वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना है, जबकि टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर पैट कमिंस को चुना गया है।
आईसीसी अवॉर्ड में भारत के कप्तान कोहली, उप कप्तान रोहित सहित कई भारतीय क्रिकेटरों को अहम अवॉर्ड मिला। रोहित शर्मा को इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में रेकॉर्ड 5 सेंचुरी की बदौलत 9 मैचों में 648 रन और बीते वर्ष 28 मैचों में 1490 रन बनाने पर यह पुरस्कार मिला है। वहीं भारतीय कप्तान विराट को खेल भावना दिखाने के लिए स्पिरिट ऑफ द इयर अवॉर्ड दिया गया। यह अवॉर्ड उन्हें वर्ल्ड कप के एक मैच में स्मिथ के लिए तालियां बजवाने के लिए दिया गया है। जबकि भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर को टी-20 परफॉर्मर ऑफ द इयर का अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में नागपुर टी20 मैच में महज 6 रन देकर हैटट्रिक सहित 7 विकेट विकेट झटके थे।
इसके आलावा आईसीसी अवॉर्ड में रिचर्ड इलिंगवर्थ को अंपायर ऑफ द इयर चुना गया, ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने को इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया, स्कॉटलैंड के काइल कोट्जर असोसिएट क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया, इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को सर गैरफील्ड सोबर्स ट्रोफी के लिए चुना गया है।
No comments found. Be a first comment here!