नई दिल्ली,21 फरवरी (वी एन आई ) अमरीका की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लेफ़्टिनेंट जनरल हरबर्ट रेमंड मैकमास्टर ( एच आर मैक्मास्टर ) को देश का नया राष्ट्रीय सुरक्षा नियुक्त किया है िससे पूर्व वे ्ट्रप प्रशासन लेफ़्टिनेंट जनरल माइकल फ़्लिन की जगह लेंगे जिनकी मात्र तीन सप्ताह और तीन दिन बाद छुट्टी कर दी गई थी. उनके ऊपर आरोप लगा कि उन्होंने अपनी नियुक्ति से पहले रूसी राजदूत के साथ बातचीत में अमरीकी प्रतिबंधों पर चर्चा की थी, इसके बाद ट्रंप ने रिटायर्ड वाइस एडमिरल रॉबर्ट हार्वर्ड को इस पद पर बिठाना चाहा मगर उन्होंने 'निजी कारणों' का हवाला देकर ये पेशकश ठुकरा दी. एडमिरल रॉबर्ट हार्वर्ड के प्रस्ताव को ठुकरा देने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने सप्ताहांत में जेनरल मैक्मास्टर, कीथ केलॉग और जॉन बोल्टन के अतिरिक्त एक और व्यक्ति का इंटरव्यू लिया.
राष्ट्रपति ट्रंप ने एच आर मैक्मास्टर को ‘अद्भुत प्रतिभा और अद्भुत अनुभव का धनी व्यक्ति बताया।’ फिलहाल मैकमास्टर, आर्मी कैपेबिलिटीज इंटेग्रेशन सेंटर के निदेशक हैं।
जनरल मैक्मास्टर ने अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ में काम किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें सोचने-समझनेवाला और खरी-खरी बात करनेवाला रणनीतिकार माना जाता है.
वे ट्रंप प्रशासन में कीथ केलॉग के साथ काम करेंगे जो माइकल फ़्लिन के इस्तीफ़े के बाद से कार्यवाहक सलाहकार थे. दोनों अधिकारियों को संयुक्त राष्ट्र में अमरीका के राजदूत जॉन बोल्टन का भी सहयोग मिलेगा.