टोरंटो, 24 जुलाई, (वीएनआई) अगले माह चार अगस्त से शुरू होने वाले रोजर्स कप से स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने मैचों के बढ़ते बोझ के चलते अपना नाम वापस ले लिया है।
फेडरर ने इस वर्ष अब तक केवल 7 एकल मैच ही खेले हैं। उन्होंने जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। विंबलडन में उन्हें क्वॉर्टर फाइनल में केविन एंडरसन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
फेडरर ने कहा, ‘दुर्भाग्यवश, लंबे होते कार्यक्रम के चलते मैंने टोरंटो से नाम वापस लेने के फैसला किया है।’ वर्ल्ड नंबर-2 फेडरर को पिछले साल इस टूर्नमेंट में फाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से शिकस्त खानी पड़ी थी। गौरतलब है कि अगस्त से शुरू होने जा रहे रोजर्स कप में शीर्ष-10 में से नौ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें राफेल नडाल तथा विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच भी शामिल हैं। दूसरी ओर, एंडी मरे को इस टूर्नमेंट में वाइल्ड कार्ड ऐंट्री मिली है।
No comments found. Be a first comment here!