लंदन, 17 जुलाई (वीएनआई)| दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर अपने करियर का 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने पर बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि उन्हें खिताबी जीत पर यकीन तो था, पर वह इस साल दो ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर हैरान हैं।
उल्लेखनीय है कि इस साल फेडरर ने विंबलडन ओपन से पहले आस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीता था। फेडरर ने कहा, मुझे खिताबी जीत पर विश्वास था और मेरी टीम को भी इस पर विश्वास था। फेडरर ने कहा, विंबलडन में खिताबी जीत हासिल करना मेरे लिए सच में काफी अहम बात है। सच कहूं, तो मैं अपने इस साल के प्रदर्शन से हैरान हूं। मुझे विश्वास नहीं था कि मैं इस साल दो ग्रैंड स्लैम खिताब जीतूंगा।"
फेडरर ने आठवीं बार ऑल इंग्लैंड क्लब में अपना परचम लहराया। एक समय उन्हें चूका हुआ कहा जाने लगा था, लेकिन इस कद्दावर खिलाड़ी ने कोर्ट पर शानदार वापसी करते हुए अपनी प्रतिष्ठा के साथ न्याय किया। फेडरर ने इससे पहले 2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009 और 2012 में यहां चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था। विंबलडन में आठ खिताब के अलावा फेडरर पांच बार आस्ट्रेलियन ओपन, एक बार फ्रेंच ओपन और पांच बार अमेरिकी ओपन खिताब जीत चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!