विशाखापत्तनम, 06 अक्टूबर, (वीएनआई) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 350 विकेट पूरे कर मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी की हैं।
विशाखापत्तनम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पांचवें दिन आश्विन ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ थेयुनिस डे ब्रूयन को आउट कर यह मुकाम हासिल किया। अश्विन ने इसके साथ सबसे कम मैचों 66 टेस्ट में यह 350 वियक्त लेकर दिगज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली। गौरतलब है श्रीलंका के मुरलीधरन ने 66वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी। मुरली ने कोलंबों में बांग्लदेश के खिलाफ 6 सितंबर 2001 को 350 का आंकड़ा छुआ था। वहीं भारत की तरफ से अनिल कुंबले ने सबसे कम टेस्ट मैचों में 350 टेस्ट विकेट हासिल किए थे। कुंबले ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 अक्टूबर 2003 में अपने करियर के 77वें टेस्ट में 350 विकेट पूरे किए थे। जबकि हरभजन सिंह ने 83 और कपिल देव ने 100वें टेस्ट में 350 विकेट पूरे किए थे।
No comments found. Be a first comment here!