न्यूयॉर्क, 1 नवंबर (वीएनआई)| न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में आज एक शख्स ने राहगीरों पर ट्रक चढ़ा दिया, जिसमें आठ लोगों की मौत जबकि 12 लोग घायल हो गए।
मेयर ने इस घटना को 'आतंकवादी कृत्य' करार दिया है। संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेयर बिल डी ब्लेसियो ने एक प्रेस सम्मेलन में कहा, " अब तक मिली सूचनाओं के आधार पर यह घटना एक आतंकवादी कृत्य थी, जिसका उद्देश्य निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना था।"