कोलोंबो, 22 अक्टूबर, (वीएनआई) श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ इंग्लैंड के खिलाफ गॉल में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के बाद सन्यास लेंगे। वह टेस्ट इतिहास में सबसे सफल बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ रहे है। इंग्लैंड के खिलाफ गॉल टेस्ट 6 नवंबर से शुरू होगा।
गौरतलब है रंगना हेराथ ने चयनकर्ताओं तीन मैचों की पूरी टेस्ट सीरीज़ में खेलने से अनिच्छा जताई है। वहीं उनका गॉल से गहरा नाता रहा है। 19 साल पहले हेराथ ने इसी मैदान पर अपने टेस्ट जीवन का पहला मैच खेला था। रंगना हेराथ को इस मैदान पर अपने 100 शिकार पूरे करने के लिए केवल एक विकेट की जरूरत है इसके बाद वे मुथैया मुरलीधरन के इस ग्राउंड पर रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
हेराथ ने इसी मैदान पर साल 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए थे। उस वक्त वे इंग्लैंड में काउंटी खेल रहे थे लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें बुलाया और उन्होंने पाक के खिलाफ इस टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया। मुरलीधरन के रिटायरमेंट के बाद से श्रीलंका के स्पिन विभाग की जिम्मेदारी इनके कंधों पर ही रही। लगातार घुटने की चोट के कारण पिछले कुछ सालों से उन्हें टेस्ट मैच से दूर रहना पड़ा है।
No comments found. Be a first comment here!