नई दिल्ली, 02 जुलाई, (वीएनआई) आईसीसी ने पूर्व भारतीय कप्तान और दीवार के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को हॉल ऑफ फेम से सम्मानति किया है। राहुल द्रविड़ यह सम्मान पाने वाले 5वें भारतीय क्रिकेटर हैं।
आईसीसी ने आयरलैंड के डबलिन में आयोजित समारोह में राहुल द्रविड़ के नाम की घोषणा की। द्रविड़ के साथ ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग (1995-2012) और इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर क्लेयर टेलर (1998-2011) को भी हॉल ऑफ में जगह दी गई है। भारतीय जूनियर टीम की कोचिंग प्रतिबद्धताओं के कारण राहुल द्रविड़ अवॉर्ड सेरिमनी में नहीं पहुंच पाए थे।
राहुल द्रविड़ ने विडियो संदेश के जरिए आईसीसी के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा, 'हॉल ऑफ फेम में शामिल होना सम्मान और गर्व की बात है। सम्मानित वर्ग में शामिल करने के लिए मैं आईसीसी का शुक्रियाअदा करता हूं। मैंने जिन्हें अपना आइडल माना उनके साथ इस सम्मानित लिस्ट में शामिल किया जाना सौभाग्या की बात है। उन्होंने कोचों और फैमिली को धन्यवाद देते हुए कहा, 'मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मेरे खेल में योगदान दिया। बचपन से लेकर भारत के लिए खेलने के दौरान विभिन्न कोचों ने मेरे खेल को ऊंचाइयां दीं। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं। माता-पिता, फैमिली पत्नी और दोनों बच्चों, अपने बहुत सारे दोस्तों और जिन खिलाड़ियों के साथ और जिनके खिलाफ मैंने क्रिकेट खेली, जिन्होंने मेरे खेल को मजबूत किया उन सभी का शुक्रिया।
No comments found. Be a first comment here!