म्यूनिख, 27 मई, (वीएनआई) म्यूनिख में चल रहे सत्र के तीसरे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भारतीय महिला शूटर राही सरनोबत ने आज महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल का स्वर्ण पदक जीतकर ओलिंपिक कोटा हासिल किया। वहीं पुरुषो में 17 वर्षीय सौरभ चौधरी ने 0 मीटर एयर पिस्टल में नए विश्व रेकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता।
एशियाई खेलों की चैंपियन राही ने अपने करियर का दूसरा वर्ल्ड कप गोल्ड मेडल जीता जिससे भारत तोक्यो-2020 ओलिंपिक खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए छठा कोटा हासिल करने में सफल रहा। वहीं सौरभ चौधरी ने फाइनल में 246.3 का स्कोर बनाया और इस तरह से फरवरी में दिल्ली वर्ल्ड कप में बनाए गए 245 अंक के अपने ही पिछले रेकॉर्ड में सुधार किया। उन्होंने इस तरह से सीनियर और जूनियर दोनों वर्गों में विश्व रेकॉर्ड बनाया। गौरतलब है म्यूनिख वर्ल्ड कप में भारत 3 स्वर्ण पदक लेकर शीर्ष पर है। चीन एक गोल्ड, एक सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल लेकर दूसरे स्थान पर है।
No comments found. Be a first comment here!