ब्रिस्बेन (आस्ट्रेलिया), 28 दिसंबर (वीएनआई)| ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट से शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपना नाम वापस ले लिया है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, घुटने में चोट के कारण नडाल इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हालांकि, वह साल के पहले ग्रैंड स्लैम खिताब आस्ट्रेलिया ओपन का हिस्सा बनेंगे। इस सप्ताह स्पेनिश खिलाड़ी नडाल ने मुबादाला वल्र्ड टेनिस चैम्पियनशिप से भी अपना नाम वापस ले लिया था। इस बारे में उन्होंने कहा, "पिछले साल के लंबे सत्र के बाद मैं अब भी तैयार नहीं हूं।"
इस बीच, स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर होपामन कप का हिस्सा बनने के लिए पर्थ पहुंच गए हैं। उन्होंने इस साल आस्ट्रेलिया और विबंलडन ओपन का खिताब जीता था। फेडरर ने कहा कि वह अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने का हर प्रयास कर रहे हैं। अब तक की गई उनकी तैयारियां अच्छी जा रही हैं। अगले साल पहले ग्रैंड स्लैम खिताब आस्ट्रेलिया ओपन की शुरुआत 15 जनवरी से होगी।
No comments found. Be a first comment here!