लंदन, 13 नवंबर (वीएनआई)| स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल को आज लंदन के ओ2 एरेना में एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के कोर्ट पर एटीपी वर्ल्ड नम्बर-1 अवार्ड दिया गया।
समाचार एजेंसी के मुताबिक 31 साल के नडाल ने 21 अगस्त को ब्रिटेन के एंडी मरे को हटाते हुए विश्व रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था और वह चौथी बार साल के अंत तक नम्बर-1 खिलाड़ी बने रहे।
इससे पहले, नडाल ने 2008, 2010 और 2013 में एटीपी रैंकिंग में साल के अंत तक नम्बर-1 खिलाड़ी का ताज अपने पास रखा था। नडाल ने इस सीजन में छह खिताब जीते। इनमें फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन के रूप में दो ग्रैंड स्लैम तथा दो एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब शामिल हैं। एटीवी वर्ल्ड रैंकिंग इतिहास में नडाल साल के अंत तक नम्बर-1 खिलाड़ी बने रहने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।
No comments found. Be a first comment here!