फुझाउ 20 नवंबर (वीएनआई)रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता और भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने पीवी सिंधू ने आज यहां 700000 डॉलर इनामी चाइना ओपन का ख़िताब जीत लिया है.
सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन की सुन यू को 21-11, 17-21 और 21-11 से हराया सिंधु की सुपर सीरीज खिताब के रूप में भी यह पहली जीत है.
इससे ्पूर्व चाइना ओपन सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में दुनिया की 11वें नंबर की खिलाडी पीवी सिंधु ने दक्षिण कोरिया की जी ह्यून संग ने 11-21, 23-21, 21-19 से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी. सिंधु की साउथ कोरिया की ह्यूं पर ये छठी जीत थी. मैच को जीतने में सिंधु को 83 मिनट यानी 1 घंटा 23 मिनट का वक्त लगा था.
चाइना ओपन में अब तक 25 में से 23 बार चीनी खिलाड़ियों को ही खिताब जीतने का मौका मिला है.अब तक भारत की साइना नेहवाल और मलेशिया की मी चुंग वॉन्ग ही ऐसी गैर-चीनी खिलाड़ी रही हैं जिन्होने चाइना ओपन खिताब प्राप्त किया है,साइना नेहवाल के बाद चाइना ओपन जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला हैं