नई दिल्ली, 25 अगस्त, (वीएनआई) बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के महिला एकल वर्ग के फाइनल में पीवी सिंधु ने जापानी खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को हराकर स्वर्ण पदक जीता। यह टूर्नामेंट जीतने वाली वह पहली भारतीय खिलाड़ी हैं।
स्विट्जरलैंड के बासेल में 38 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में पीवी सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7 और 21-7 से हराकर इतिहास रच दिया। वहीं पीवी सिंधु ने जीत के बाद कहा, यह पदक मैंने अपनी मां को समर्पित किया है। आज उनका जन्मदिन है। मेरे कोच पुलेला गोपीचंद और मेरे सहयोगी स्टाफ का बहुत बड़ा शुक्रिया।
No comments found. Be a first comment here!