नई दिल्ली, 27 जून, (वीएनआई)। बुकिट जलिल में खेले जा रहे मलेशिया ओपन टूर्नामेंट में विश्व रैंकिंग में नंबर तीन की खिलाड़ी भारत की पीवी सिंधु ने आज अच्छी शुरुआत करते हुए के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। महिला सिंगल्स वर्ग के पहले दौर में सिंधु ने जापान की ओहोरी को 45 मिनट में सीधे गेमों में 26-24, 21-15 से मात दी।
पीवी सिंधू के अलावा, सायना नेहवाल ने भी मंगलवार को पहले दौर में जीत हासिल कर दूसरे दौर में कदम रख लिया है। नेहवाल ने हांगकांग की यिप पुई यिन को 21-12, 21-16 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। वहीं, भारत के बी साई प्रणीत को आज पहले दौर में ही हारकर बाहर होना पड़ा। प्रणीत को पुरुष सिंगल्स वर्ग के पहले दौर में ताइवान के वांग जु वेई ने 32 मिनटों के भीतर प्रणीत को सीधे गेमों में 21-12, 21-7 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। इससे पहले बीते मंगलवार को समीर वर्मा भी पहले दौर में हारकर मलेशिया ओपन से बाहर हो गए। ऐसे में इस टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स वर्ग में किदांबी श्रीकांत भारतीय चुनौती पेश करने वाले एकमात्र खिलाड़ी रह गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!