बैंकाक, 11 जुलाई, (वीएनआई) थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नमेंट में भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने आज अच्छी शुरुआत करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पुरुषों में परुपल्ली कश्यप और एच.एस. प्रणॉय ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
पीवीसिंधु ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर में बुल्गारिया की लिंडा जेतचीरी को मात दी। वर्ल्ड नंबर 3 पीवी सिंधु ने 26 मिनट के भीतर ही वर्ल्ड नंबर 43 लिंडा को सीधे गेमों में 21-8, 21-15 से मात देकर अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है। अंतिम-16 में सिंधु का सामना हांगकांग की यिप पुई यिन और ताइवान की ली चिया सिन के बीच के मुकाबले की विजेता से होगा। दूसरी तरफ भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी वैष्णवी रेड्डी को थाईलैंड ओपन में आज पहले ही दौर में मिली हार से बाहर होना पड़ा। इसके अलावा, युगल वर्ग में खेले गए मुकाबलों में भी भारत को निराशा हाथ लगी है। वैष्णवी को महिला एकल वर्ग के पहले दौर में जापान की सयाका साटो ने 31 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-13, 21-17 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।
वहीं पुरुष युगल वर्ग में एम.आर. अर्जुन-रामचंद्रन श्लोक, क्वॉलिफिकेशन की बाधा पार कर मुख्य ड्रॉ में पहुंचे, वहीं मंदिरा अनिलकुमार-वेंकट गौरव प्रसाद तथा कोना तरुण-सौरभ शर्मा को हार का सामना करना पड़ा। अर्जुन और रामचंद्रन की जोड़ी को इंडोनेशिया की वाहयु नयाका आर्या और अदे युसुफ सांतोसो की जोड़ी ने 52 मिनट में 18-21, 21-13, 16-21 से मात दी। अनिल कुमार और वेंकट की जोड़ी को हांगकांग की बैडमिंटन जोड़ी चुंग योनी और टाम चुन हेई ने 21-14, 12-21, 14-21 से मात दी। ताइवान की लियाओ और सु चिंग हेन की जोड़ी ने 21 मिनट के भीतर ही सीधे गेमों में तरुण और सौरभ को 21-6, 21-6 से हराकर बाहर कर दिया।
No comments found. Be a first comment here!