सियोल, 13 सितम्बर (वीएनआई)| कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी. साई प्रणीत ने शानदार आगाज करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में आज प्रणीत ने हांगकांग के हु युन को मात दी।
प्रणीत के लिए इस मैच में जीत अधिक मुश्किल नहीं रही। उन्होंने केवल 29 मिनट के भीतर युन को सीधे गेम में 21-15, 21-10 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट में किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने खिताबी जीत हासिल नहीं की है। पुरुष एकल वर्ग में प्रणीत के साथ-साथ पारुपल्ली कश्यप और समीर वर्मा ने भी दूसरे दौर में कदम रख लिया है। हालांकि, एच.एस. प्रणॉय को हारकर बाहर होना पड़ा।
इसके अलावा, महिला युगल वर्ग में भारत को निराशा हाथ लगी। अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी पहले दौर में ही हार गई। उन्हें मलेशियाई जोड़ी फिए चो सूंग और जिंग यी ती ने 21-19, 13-21, 17-21 से मात दी।
No comments found. Be a first comment here!