नई दिल्ली, 5 फरवरी ,(वीएनआई) ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग ने कोच जस्टिन लैंगर के तुरंत इस्तीफा देने के बयान पर कहा ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने जस्टिन के साथ ठीक नहीं किया है और पूर्व सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन ने भी अपनी राय रखी है।
पोंटिंग ने कहा है कि लैंगर का ऐसे जाना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए दुखद है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का लैंगर के साथ यह व्यवहार परेशान करने वाला है। पोंटिंग ने कहा कि पिछले छह महीने काफी खराब रहे, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने टिम पेन और जस्टिन लैंगर जैसे खिलाड़ियों के साथ जो बर्ताव किया वह बहुत ही दुखद है। वहीं पूर्व सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन ने कहा, लैंगर का सपोर्ट किसी ने नहीं किया । पैट कमिंस ने अपना कोई सपोर्ट लैंगर को नहीं दिया। पैट कमिंस अब कप्तान हैं, जिसके बाद लैंगर के लिए टीम के साथ जुड़े रहना और भी चुनौतीपूर्ण होता गया। हेडन ने कहा कि उनको नहीं लगता लैंगर की हालत ठीक होगी। ये बात बहुत चोट पहुंचाती है।
गौरतलब है लैंगर ने टीम को लगातार अच्छे परिणाम दिए और टी20 वर्ल्ड कप जीतने के अलावा इस साल एशेज में भी इंग्लैंड को बुरी तरह से हराया था। यहां तक की ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने उनका कार्यकाल इस साल के अंत तक भी बढ़ा दिया था ।ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अब घर में पांच मैचों की T20 श्रृंखला में श्रीलंकाई टीम से खेलेगी । यह T20 श्रृंखला 11 फरवरी 2022 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में शुरू होने वाला है।
No comments found. Be a first comment here!