नई दिल्ली, 03 जून, (वीएनआई) दिल्ली में सीबीआई कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को लेकर हुई सुनवाई में उन्हें विदेश जाने की इजाजत दे दी है।
अदालत में रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी अपील में कहा था कि वह बीमार हैं इसलिए उन्हें इलाज करवाने के लिए विदेश जाने की इजाजत दी जाये। अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा को अमेरिका और नीदरलैंड जाने की इजाजत दे दी है। हालांकि, वह लंदन जाने की इजाजत मांग रहे थे, लेकिन वो उन्हें नहीं मिली है। गौरतलब है रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी बीमारी को लेकर कोर्ट को बताया है कि उनकी बड़ी आंत में ट्यूमर है जिसके इलाज के लिए उन्हें विदेश जाना है। उनकी इस बीमारी को लेकर रॉबर्ट वाड्रा के वकील ने भी कोर्ट में उनकी मेडिकल रिपोर्ट सौंपी है जिसमें बताया गया कि उनकी बड़ी आंत में एक छोटा ट्यूमर है जिसके इलाज के लिए वो ब्रिटेन और लंदन में से किसी जगह पर जाना चाहते हैं।
No comments found. Be a first comment here!