जोहानसबर्ग, 19 सितम्बर (वीएनआई)| दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर कमर की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं और इस कारण वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। फिलेंडर को इस साल इंग्लैंड सीरीज के दौरान चोट लगी थी। बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच 28 सितम्बर से दो अक्टूबर तक पहला और छह से 10 अक्टूबर तक दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।
फिलेंडर के अलावा, हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मौरिस भी इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम में मौजूद नहीं हैं। वह अक्टूबर माह के अंत में टीम में वापसी करेंगे। इसके अलावा, तेज गेंदबाज डेल स्टेन की टीम में वापसी के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है। मौरिस और फिलेंडर की अनुपस्थिति में दक्षिण अफ्रीका की टीम मोर्ने मोर्कल, कगीसो रबाडा, वेन पार्नेल और दुआने ओलविएर के साथ मैदान पर उतर सकती है। बांग्लादेश के लिए दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम की घोषणा मंगलवार को जारी प्रथम श्रेणी के मैच की समाप्ति के बाद की जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!