नई दिल्ली, 26 नवम्बर, (वीएनआई) ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन के कप्तानी छोड़ने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उप कप्तान पैट कमिंस को ऑस्ट्रलियाई टेस्ट टीम का नया कप्तान घोषित किया गया है। वह 47वें ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान होंगे।
गौरतलब है 2017 में हुए एक महिला के साथ विवाद को लेकर पेन ने खुद ही टेस्ट टीम की कमान छोड़ने का फैसला कर लिया। जिसके बाद पैट कमिंस को अब टीम का नया कप्तान बनाया गया है और पूर्व कप्तान स्मिथ को उप कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं पैट कमिंस 65 साल में ऐसे पहले तेज गेंदबाज होंगे जो ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे। रे लिंडवाल ने इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाली थी लेकिन वह केवल एक टेस्ट मैच के लिए थी।
पैट कमिंस ने एक बयान में कहा है कि, मैं इस रोल को संभालते हुए सम्मानित हूं और गर्मियों में एशेज के लिए एक बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। मुझे उम्मीद है मैं टिम पेन की तरह वैसी ही लीडरशिप दे सकूंगा जो उन्होंने पिछले कुछ सालों में दी है। उन्होंने आगे कहा यह एक अनअपेक्षित विशेषाधिकार मिल गया है जिसके लिए मैं बहुत शुक्रगुजार हूं और मैं इसके लिए आगे की ओर देख रहा हूं।