लखनऊ, 14 अक्टूबर, (वीएनआई) मुलायम परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव ने अपने तेवर दिखते हुए ससुर और जेठ का साथ छोड़ चाचा शिवपाल यादव के साथ खड़ी नज़र आ रही हैं।
गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीते शनिवार को राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में चाचा शिवपाल के साथ मंच साझा किया और शिवपाल की पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा को मजबूत बनाने का आह्वान किया, जिसके बाद यूपी की सियासत में अचानक से सरगर्मी बढ़ गई। गौरतलब है शिवपाल यादव शनिवार को लखनऊ में राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे और अपर्णा यादव भी इसी कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि आई थीं।
अपर्णा ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि यहां 24 राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई थी, सब अगर एक साथ आ जाएं तो वो एक शक्ति बन जाएगी। शक्ति को इकट्ठा करें और इस दल को बल में बदल दीजिए। मैं चाहती हूं कि सेक्युलर मोर्चा मजबूत हो, मजबूती के साथ अपने लोकतंत्र को मजबूत करें।
No comments found. Be a first comment here!