चेन्नई, 07 फरवरी, (वीएनआई) भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन भी खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का दबदबा बरकरार है। भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड के 578 रनो के जवाब में अभी भी 321 रन पीछे है।
चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन के इंग्लैंड ने पहले सत्र के 10 ओवर बल्लेबाजी कर 578 रन बनाये। जबकि भारतीय टीम ने मात्र 73 रन पर ही अपने 4 विकेट जल्दी खो दिये। रोहित शर्मा 6 रन और शुबमन गिल ने 29 रन बनाये। दोनों को ही जोफ्रा आर्चर ने अपना शिकार बनाया। भोजनकाल के बाद भी भारतीय टीम संभली नहीं और स्पिन गेंदबाज डॉम बेस ने वापसी कर रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली 11 रन और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को अपना शिकार बनाया। 73 रन पर 4 विकेट गवां चुकी भारतीय टीम की हालत बेहद नाजुक थी, लेकिन तभी चेतेश्वर पुजारा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पारी संभालने चौथे विकेट के लिये 119 रनों की साझेदारी की। ऋषभ पंत ने लगातार तीसरे टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाने का काम किया तो वहीं पर पुजारा भी लगातार चौथा अर्धशतक लगाते नजर आये।
हालाँकि डॉम बेस ने चेतेश्वर पुजारा को 73 रन पर आउट कर यह साझेदारी तोड़ दी। उसके बाद ऋषभ पंत भी 91 रन पर बेस का शिकार हो गए और शतक चुके ऋषभ पंत के रूप में भारत को छठा झटका लगा। उसके बाद वाशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 7वें विकेट के लिये 32 रनों की साझेदारी कर ली हैं। सुन्दर 33 रन बनाकर खेल रहे और आश्विन भी 8 रन पर नाबाद है। अगर चौथे दिन भारतीय बल्लेबाज़ी लम्बी खींचती है तो इस मैच में ड्रा की संभावनाएं बढ़ जाएगी।