कोव्लून, 14 नवंबर, (वीएनआई) हांगकांग विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट में भारत के पारूपल्ली कश्यप ने शानदार शुरुआत करते हुए क्वालीफाइंग राउंड में चीनी ताइपे के सू जेन हाओ को मात दी।
चोट से परेशान कश्यप ने एक घंटे और तीन मिनट चले मुकाबले में हाओ को 21-7 12-21 21-18 से हराया। कश्यप का सामना सातवें वरीय इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका से होगा। वहीं एक अन्य मुक़ाबले में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी ने मुख्य ड्रा में पहले दौर में वैंग ची लिन और ली चिया सिन की चीनी ताइपे की जोड़ी को 21-16 19-21 21-14 से हराकर अपना सफर आगे बढ़ाया।
No comments found. Be a first comment here!