मैड्रिड, 13 मई, (वीएनआई) एटीपी की ताजा रैंकिंग में सर्बिया के नोवाक जोकोविच मजबूती के साथ शीर्ष स्थान पर कायम हैं। हाल ही में उन्होंने अपना तीसरा मैड्रिड ओपन खिताब जीता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, जोकोविच 12,115 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। साल 2003 में पेशेवर बनने के बाद से जोकोविच 74 खिताब जीत चुके हैं। गौरतलब है जोकोविक ने बीते रविवार को ही ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को 6-3, 6-4 से हराते हुए मैड्रिड ओपन खिताब तीसरी बार अपने नाम किया। जोकोविच ने इससे पहले 2011 और 2016 में खिताबी जीत हासिल की थी।
एटीपी रैंकिंग में जोकोविक के बाद स्पेन के राफेल नडाल (7945) दूसरे और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (5770) तीसरे नंबर पर हैं। वहीं मैड्रिड ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम चौथे और उपविजेता ग्रीस के युवा सितसिपास नौवें से सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव पांचवें, जापान के केई निशिकोरी छठे, साउथ अफ्रीका के केविन एंडरसन आठवें, अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो नौवे और क्रोएशिया के मारिन सिलिच दसवें नंबर पर हैं।
No comments found. Be a first comment here!