नई दिल्ली, 19 जून, (वीएनआई) सेना में भर्ती को लेकर जारी नई योजना अग्निपथ के विरोध के बीच रक्षा मंत्रालय ने आज स्पष्ट कर दिया है कि केंद्र सरकार अपने निर्णय से पीछे हटने वाली नहीं है।
डिफेंस्ट मिनिस्ट्री की ओर जारी बयान में कहा गया है कि सेना भर्ती को लेकर लिए गए निर्णय से पीछे हटने के सवाल ही नहीं बनता। मंत्रालय ने कहा कि सियाचिन और अन्य क्षेत्रों जैसे क्षेत्रों में 'अग्निवर' को वही भत्ता मिलेगा जो वर्तमान में सेवारत नियमित सैनिकों पर लागू होता है और रुपये का मुआवजा मिलता है। जवानों के शहीद होने पर 1 करोड़ रुपये भी दिए जाएंगे। लेकिन केवल अग्निपथ योजना से ही भारतीय सेना में भर्तियां होंगी।
No comments found. Be a first comment here!