द. अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, रौंची और गुप्टिल की वापसी

By Shobhna Jain | Posted on 12th Feb 2017 | खेल
altimg
वेलिंग्टन, 12 फरवरी (वीएनआई)। इस माह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 और एकदिवसीय श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड की टीम में विकेटकीपर ल्यूक रौंची की वापसी हुई है। रौंची कमर की चोट के कारण काफी समय से खेल से बाहर थे। उनके अलावा, मांस-पेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे न्यूजीलैंड क्रिकेट खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल की भी टी-20 और एकदिवसीय टीम में वापसी हुई है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच 17 फरवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा। इसके लिए न्यूजीलैंड की 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही 19 से 22 फरवरी के बीच खेले जाने वाले पहले दो एकदिवसीय मैचों के लिए भी टीम की घोषणा हो गई है। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैच हेमिल्टन और क्राइस्टचर्च में खेले जाएंगे। रौंची और गुप्टिल के अलावा लेग-स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी को न्यूजीलैंड की एकदिवसीय टीम में बरकरार रखा गया है, वहीं बल्लेबाज कोलिन मुनरो को एकदिवसीय टीम में जगह नहीं मिली है। न्यूजीलैंड के चयनकर्ता गाविन लार्सेन ने कहा, "कोलिन ने उस प्रकार का नियमित प्रदर्शन नहीं किया, जिसकी उम्मीद मध्यम क्रम में खेलने वाले एक खिलाड़ी से की जाती है। हमें लहता है कि जिम्मी नीशम छठे स्थान पर बल्लेबाजी करने के काबिल हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए न्यूजीलैंड एकादश टीम की भी घोषणा की गई है। न्यूजीलैंड टी-20 टीम : केन विलियमसन (कप्तान), कोरे एंडरसन, ट्रेंट बाउल्ट, टोम ब्रूस, लॉकी फग्र्यूसन, कोलिन डी ग्रेंडहोमे, मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, जेम्स नीशम, ल्यूक रौंची (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी और बेन व्हीलर। न्यूजीलैंड एकदिवसीय टीम : केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बाउल्ट, नील ब्रूम, लॉकी फग्र्यूसन, कोलिन डी ग्रेंडहोमे, मार्टिन गुप्टिल, मेट हैनरी, टोम लाथम, जेम्स नीशम, ल्यूक रौंची (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी और रोस टेलर। न्यूजीलैंड एकादश टीम : ग्लेन फिलिप, नील ब्रूम, हैनरी निकोलस, टोम ब्रूस, रोस टेलर, मार्क चैपमेन, डेरल मिशेल, टोड एस्ले, एडम मिलने, मेट हैनरी, हैनरी शिप्ले और जाक गिब्सन।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

सकारात्मकता
Posted on 21st Feb 2017
सच्चा वीर
Posted on 4th Jun 2016
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india