वेलिंगटन, 30 जनवरी, (वीएनआई) भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने आज टीम का ऐलान किया। टीम में दो डेरिल मिशेल और ब्लेयर टिकनर को नए चेहरे के रूप में जगह दी गई है।
न्यूजीलैंड की टीम में केन विलियमसन की कप्तान के तौर पर वापसी हुई है। श्रीलंका के खिलाफ उन्हें आराम दिया गया था। इस टीम में डग ब्रासवेल, कॉलिन डि ग्रैंडहोम और मार्टिन गप्टिल सहित कई पुराने चेहरे शामिल हैं। ऑलराउंडर डेरिल मिशेल तीनों टी-20 के लिए शामिल किया है, जबकि ब्लेयर आखिरी मैच में लोकी फर्ग्युसन का स्थान लेंगे। गौरतलब कि 3 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत वेलिंगटन में 6 फरवरी को होगी, जबकि दूसरा टी-20 ऑकलैंड में 8 फरवरी और तीसरा टी-20 हैमिल्टन में 10 फरवरी को खेला जाएगगा। वहीं न्यूज़ीलैण्ड में जारी पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज भारत तीन लगातार मैच जीतकर पहले ही अपने नाम कर चुका है।
टीम इस प्रकार है :-
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), डग ब्रासवेल, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, लोकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, स्कॉट कुगलेजिन, डेरिल मिशेल, कॉलिन मुनरो, मिशेल सेंटनर, टिम सेईफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, रोस टेलर, ब्लेयर टिकनर।
No comments found. Be a first comment here!