जकार्ता, 27 अगस्त, (वीएनआई) 18वें एशियाई खेलों में एथलेटिक्स इवेंट्स में नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में सबकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए भारत को स्वर्ण पदक दिलाया।
नीरज कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश को पदक दिला चुके हैं। नीरज के सामने इस बार बड़े मंच पर खुद को साबित करने की चुनौती थी। नीरज का यह पहला एशियाड था और उन्होने इसे यादगार बना दिया। वह विदेश से ट्रेनिंग लेकर इंडोनेशिया पहुंचे हैं। गौरतलब है इस मुकाबले के दौरान आखिरी कोशिश में नीरज का थ्रो फाउल रहा और उसके बाद 88.06 मीटर के स्कोर से नीरज ने भारत को दिन का पहला गोल्ड मेडल दिला दिया। छह कोशिश में नीरज का दो फाउल रहा और बाकी की चारों कोशिशों में इस स्टार एथलीट ने 80 से उपर का ही स्कोर किया।
No comments found. Be a first comment here!