ढाका, 29 मई (वीएनआई)| बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान बाएं पैर की ऊंगलियों में चोट के चलते अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
22 साल के मुस्ताफिजुर को आईपीएल के 11वें संस्करण के दौरान चोट लग गई थी। वह मुम्बई टीम का हिस्सा थे। आईपीएल समाप्त होने के बाद वह राष्ट्रीय टीम के अभ्यास शिविर से जुड़े थे, लेकिन उन्हें टीम के साथ जुड़ने की अनुमति नहीं दी गई। वेबसाइट आईसीसी ने बीसीबी के हवाले आज कहा, जांच के बाद पता चला है कि मुस्ताफिजुर की ऊंगलियों में अभी भी चोट है और वह कुछ सप्ताह और क्रिकेट से बाहर रहेंगे। बोर्ड ने मुस्ताफिजुर की जगह अभी किसी और के नाम की घोषणा नहीं की है। बांग्लादेश को भारत में देहरादून स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तीन, पांच और सात जून को अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।
No comments found. Be a first comment here!