मोहाली, 3 मई, (वीएनआई) मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के डबल हेडर मुक़ाबले में मुंबई ने पंजाब को 6 विकेटों से हराया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब की शुरआत ठीक-ठाक रही और टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 214/3 रन बनाकर मुंबई इंडियंस को 215 रन का लक्ष्य दिया। पंजाब के लिए लिविंगस्टोन ने नाबाद 82 रन, जितेश शर्मा ने नाबाद 49 रन बनाये। इसके आलावा कप्तान धवन ने 30 और मेथूयू सॉर्ट 27 रन बनाए। मुंबई के लिए चावला ने दो विकेट, अरसद खान ने एक विकेट लिया।
जवाब में 215 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने शून्य पर कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गवांने के बाद टीम की शानदार वापसी करवाई और तीसरे विकेट के लिए ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने 116 रन की शतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम को जीत के दहलीज की तक पहुंचा दिया और मुंबई ने 18.5 ओवर ही 216/4 रन बनाकर लक्ष्य को हांसिल कर लिया। ईशान ने 41 गेंदों में 75 रन बनाये। सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों 66 रन के पारी खेली। इसके आलावा टिम डेविड ने नाबाद 19 रन और तिलक वर्मा ने नाबाद 26 रन बनाकर मुंबई को जीत जीत दिला दी। पंजाब के लिए नाथन ने दो विकेट लिए, वहीं अर्शदीप और ऋषि धवन ने एक-एक विकेट लिया।
No comments found. Be a first comment here!