नई दिल्ली, 03 अप्रैल, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव से पहले पहले भाजपा की ओर से लॉन्च कि गए नमो टीवी चैनल पर चुनाव आयोग ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से जवाब मांगा है।
आचार संहिता लागू होने और लोकसभा चुनाव से कुछ ही दिन पहले शुरू हुए 'नमो टीवी' की आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी जिसपर आयोग ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से जवाब मांगा है। आम आदमी पार्टी ने इसे आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बताया है। आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा था कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी क्या पार्टी को अपना टीवी चैनल लॉन्च करने की अनुमति दी जा सकती है। यदि चुनाव आयोग से इसकी अनुमति नहीं मांगी गई तो इस पर क्या कार्रवाई की गई। वहीं आम आदमी पार्टी के अलावा कांग्रेस ने भी नमो टीवी लॉन्च किए जाने का विरोध किया था।
No comments found. Be a first comment here!