ऑकलैंड, 4 जनवरी (वीएनआई)| ऑकलैंड क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट में टेनिस की दो दिग्गज बहनों अमेरिका की सेरेना विलियिम्स और वीनस विलियिम्स की जोड़ी आज क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना सकीं। वहीं डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
मैडिसन ब्रैंग्ले ने कड़े मुकाबले में सेरेना को 6-4, 6-7 (3-7), 6-4 से मात दी। वीनस का मैच जापान की नाओमी ओसाका से था, लेकिन वीनस ने चोट के कारण अपना नाम वापस ले लिया। डेनमार्क की वोज्नियाकी ने शानदार खेल दिखाते हुए अमेरिका की वारवरा लेपचेंको को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से मात दी। अगले दौर में उनका मुकाबला जर्मनी की जुलिया जॉर्जेस से होगा, जिन्होंने ब्रिटेन की नाओमी ब्रोएडी को 7-5, 6-4 से मात दी।