दुबई, 19 दिसंबर (वीएनआई) दुबई के कोका कोला एरिना में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सीजन के लिए खिलाड़ियों की हो रही नीलामी में पहले ऑस्ट्रलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इतिहास रचा, लेकिन कुछ देर बाद ही उनके ही हम वतन तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
आईपीएल की हो रही नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच शुरू हु बिडिंग में दिल्ली की तरफ से ऋषभ पंत पैडल को उठा रहे थे। ऋषभ पंत और मुंबई इंडियंस के बीच काफी देर तक चले मुक़ाबले के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने इसमें एंट्री मार ली। केकेआर ने स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख में खरीदा। उम्मीद है मिचेल स्टार्क से साल 2024 के आईपीएल में अपनी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। वहीं साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी मिचेल स्टार्क ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता था। आईपीएल के इतिहास में पहली बार नीलामी मे दो खिलाड़ी 20 करोड़ से अधिक की कीमत पर बिके हैं और दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं। पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट को 20 करोड़ 50 लाख रुपए और फिर कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख में खरीद कर सबको हैरान कर दिया है।
गौरतलब है ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को लेकर पहले से ही चर्चाओं का माहौल गर्म था। कई दिग्गजों का मानना था कि आईपीएल ऑक्शन में मिचेल स्टार्क सभी रिकार्ड को तोड़ देंगे। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल मेंअपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। मिचेल स्टार्क को डेथ स्पेशलिस्ट माना जाता है। ऐसे में अंत के ओवर में वह अपनी गेंद से टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!