नई दिल्ली, 11 दिसंबर, (वीएनआई) भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए चोटिल शिखर धवन की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है। एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 15 दिसंबर से हो रही है।
बीसीसीआई सचिव जय शाह आज एक बयान जारी कर बताया, राष्ट्रीय चयन समिति ने मयंक को चोटिल धवन की जगह टीम में शामिल किया है। सूरत में धवन के बाएं अंगूठे में सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी टी20 टूर्नमेंट के दौरान कट लग गया था। वहीं बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने धवन का चेकअप किया और पाया कि उनकी चोट धीरे-धीरे ठीक हो रही है लेकिन उन्हें पूरी तरह मैच फिटनेस के लिए कुछ और समय चाहिए।
गौरतलब है भारतीय टेस्ट टीम का अहम् हिस्सा बन चुके मयंक को अभी तक एकदिवसीय में पदार्पण करने का मौका नहीं मिला है। वहीं इससे पहले टी20 सीरीज में धवन की जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका दिया गया था, लेकिन अभी तक उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला है।
भारतीय टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार
No comments found. Be a first comment here!