मेलबर्न, 23 नवंबर, (वीएनआई) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबोर्न में खेला गया दूसरा टी-20 बारिश की वजह से रद्द हो गया है। इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अभी भी 1-0 से आगे है। सीरीज का अंतिम टी-20 मैच सिडनी में 25 नवंबर को खेला जाएगा।
इससे पहले भारत ने भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद से मिली अच्छी शुरुआत के दम पर ऑस्ट्रेलिया को बारिश से प्रभावित दूसरे टी20 मैच में 19 ओवर में 132/7 रन बनाने दिए। 19वें ओवर की समाप्ति के बाद बारिश शुरू हो गई और मैच रोकना पड़ा। वहीं भारत को डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार पहले उसे जीत के लिए 19 ओवर में 137 रन का लक्ष्य मिला। फिर 11 ओवर में 90 रन का। इसके बाद भी बारिश की वजह से मैच शुरू हो नहीं हो सका तो मैच को रद्द कर दिया गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और बेन मैकडरमॉट ने उसकी तरफ से सर्वाधिक नाबाद 32 रन बनाए। इसके आलावा मैक्सवेल ने 19 और कुल्टेर नील ने 18 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से भुवनेश्वर और खलील ने दो-दो विकेट लिए, जबकि बुमराह, कुलदीप और कुणाल ने एक-एक विकेट लिया।
No comments found. Be a first comment here!