नई दिल्ली, 06 जून, (वीएनआई) भारतीय स्टार महिला मुक्केबाज मेरीकॉम अगले साल तोक्यो में होने वाले ओलिंपिक गेम्स के बाद इस खेल को अलविदा कह सकती हैं।
छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मेरीकॉम ने आज कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य देश के लिए ओलिंपिक में गोल्ड जीतना है। मेरीकॉम ने रिटायरमेंट को लेकर कहा, 'हो सकता है कि 2020 के बाद, मैं रिटायर होना चाहती हूं लेकिन मेरा मुख्य मिशन देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना है। शुरुआत से लेकर अब तक, मैं लड़ रही हूं। हो सकता है कि इतना लंबा कोई ना मुकाबला कर सके। उन्होंने कहा बहुत से युवा खिलाड़ी आ रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही हमें कोई और मेरीकॉम मिल जाए। यही मैं दुआ करती हूं। मेरीकॉम ने कहा कि जब भी देश का झंडा ऊपर की ओर जाता है, वह क्षण उनके लिए काफी भावुक होता है।
No comments found. Be a first comment here!