ट्विटर की चहचहाहट...

By Shobhna Jain | Posted on 16th Jun 2015 | देश
altimg
नई दिल्ली, 16 जून, (वीएनआई) राहुल गांधी कार्यालय :- 2 -3 उद्योगपतियों के अच्छे दिन आ गए, और छत्तीसगढ़ की गरीब जनता के बुरे दिन आ गए। चुनाव के समय मोदी जी ने कहा की किसानो को बोनस देंगे, MSP देंगे। सरकार में आकर CM\'s को चिठ्ठी लिखी की Bonus मत दीजिये। अगर मोदी जी अपना 15 लाख का सूट उतार कर यहाँ गाँव में आये तो उनको मनरेगा का फायदा पता चलेगा : राहुल गांधी अखलेश प्रताप सिंह (कांग्रेस) :- मोदी(नरेन्द्रमोदी,कोई ललीत मोदी ना समझे)हमारे लोकतंत्र की नई परिभाषा गड़ रहे है। धनाड्यो के द्वारा धनाड्यो के लिये और धनाड्यो की सरकार! जिस मोदी को देश और दुनिया की जाँच एजेन्सियाँ ढूँढ रही है सुषमा उसके सम्पर्क मे है उसकी ग़ैर क़ानूनी मदत कर रही है! गुनाह और किसे कहते है ? संजय सिंह (आप) :-जब ललित मोदी IPL कमिशनेर थे तब अरुण जेटेली उनके साथ गवर्निंग कौन्सिल मेंबर थे, लेकिन वो गांधी जी के बन्दर थे ना बुरा देखा ना सुना ना बोला लालू यादव :- निरवंश है भाजपा ,इसका कोई वंश और नामलेवा नहीं है, अगर है तो बिहार में CM का उम्मीदवार घोषित करो. कुमार विश्वास :- भाजपा ने बिहार में बिना \'किरण\' दिल्ली-प्रकरण दोहराना तय किया है :P\'मोदी होंगे बिहार का चेहरा\' - कौन से वाले? लालित्य वाले, सुशीलवान या वही Version 1.0?

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day-winner
Posted on 2nd Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india