नई दिल्ली, 23 जुलाई, (वीएनआई) श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अपना अंतिम विश्वकप खेलने के बाद अब एकदिवसीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की। वह बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम मैच खेलेंगे।
श्रीलंका को अपनी अगली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है। इसी बीच मलिंगा ने अपने संन्यास की पुष्टि कर दी है। श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच मलिंगा के एकदिवसीय करियर का अंतिम मैच होगा। यह मैच 26 जुलाई के दिन कोलंबो में खेला जाएगा। इससे पहले विश्वकप में उन्होंने 7 पारियों में अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए थे।
श्रीलंका क्रिकेट के इतिहास में एक दमदार तेज गेंदबाज के तौर पर जगह बनाने वाले मलिंगा ने 2004 में क्रिकेट पदार्पण किया था और उन्होंने 225 मैच एकदिवसीय क्रिकेट में 335 विकेट लिए हैं। श्रीलंका की ओर से मुरलीधरन ने 523 विकेट और वास ने 399 विकेट ही उनसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। वहीं मलिंगा एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने विश्व कप में दो बार हैट्रिक ली है। जबकि 2011 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मलिंगा 30 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!