नई दिल्ली, 14 सितम्बर, (वीएनआई) हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, सोनीपत के पहले चांसलर के रूप में 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव को नियुक्त किया जाएगा।
हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने आज ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा, कपिल देव हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, सोनीपत के पहले चांसलर होंगे।
गौरतलब है हरियाणा कैबिनेट ने 16 जुलाई की बैठक के दौरान हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के सैटअप को हरी झंडी प्रदान की थी। वहीं हरियाणा से ही ताल्लुक रखने वाले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने भारत के लिए 131 टेस्ट में 5248 रन बनाय, जबकि 434 विकेट भी लिए। वहीं 225 वनडे मैच कपिल देव ने 3783 रन बनाए हैं. जबकि उन्होंने 253 विकेट लिए है। कपिल देव 1999 में भारतीय टीम के कोच रहे, हालाँकि उन्होंने 2000 में इस पद से इस्तीफा दे दिया था।
No comments found. Be a first comment here!