नई दिल्ली, 23 अक्टूबर, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल के लिए केंद्र सरकार उम्मीदवारों की तलाश कर रही है।
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि जम्मू-कश्मीर राज्यपाल सत्यपाल मलिक, दोनों केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के उपराज्यपाल बन सकते हैं। एक सूत्र के अनुसार मलिक के अंतरिम उपराज्यपाल के रूप में पदभार संभालने की संभावना है। जब तक सरकार दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के लिए उपराज्यपाल नियुक्त नहीं करती।गौरतलब है ऐसा जम्मू और कश्मीर के पुनर्गठन के बाद हो रहा है, जो 31 अक्टूबर से लागू होगा।
No comments found. Be a first comment here!