तेहरान, 6 सितम्बर (वीएनआई)| ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने सऊदी अरब से क्षेत्रीय मुद्दों पर सहयोग करने की उम्मीद जताई है।
समाचार एजेंसी 'तसनीम' ने मंगलवार को जवाद के हवाले से बताया, "सऊदी अधिकारियों को इस निष्कर्ष पर आना चाहिए कि न केवल सऊदी अरब के लिए बल्कि फारस खाड़ी क्षेत्र के अन्य सभी देशों के लिए भी संयुक्त सहयोग के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि फिलहाल, इस वक्त सऊदी अरब के साथ ईरान के संबंधों में किसी स्पष्ट और निश्चित बदलाव की आशा नहीं है लेकिन सऊद राजशाही की नीतियों में बदलाव का ईरान स्वागत करेगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष ईरान के साथ संबंधों को तोड़ने के बाद अब रविवार को सऊदी अरब के एक प्रतिनिधिमंडल के तेहरान आने की घोषणा की गई है। वहीं ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम कसीमी ने बीते रविवार को कहा, "सऊदी प्रतिनिधिमंडल केवल राजनयिक भवनों का दौरा करने के लिए आएगा क्योंकि दोनों देशों के संबंधों के टूटने के बाद इमारतों को खाली कर दिया गया था। इसी समय हम भी सऊदी अरब में हमारी इमारतों का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि ईरान के प्रतिनिधिमंडल की यात्रा की तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है।
No comments found. Be a first comment here!